Breaking Newsदेश -विदेशवायरलसियासतस्लाइडर

BIG BREAKING :’चौकीदार चोर है’ को लेकर SC का गलत हवाला देने पर राहुल गांधी ने बिना शर्त मांगी माफी, कहा- अब केस….

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोर्ट की अवमानना मामले में बिना किसी शर्त के सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगी है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है।

हलफनामा दाखिल करते हुए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है कि अब अवमानना मामले को बंद कर देना चाहिए। अब इस मामले पर दस मई को सुनवाई होगी. बता दें, राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के हवाले से कहा था कि अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी मान लिया चौकीदार चोर है।



राहुल गांधी ने अपने माफीनामे में कहा है कि कोर्ट का अपमान करने की उनकी कोई मंशा नहीं थी. ना ही उन्होंने जानबूझ कर ऐसा किया. ना ही अदालत की न्यायिक प्रक्रिया में वो किसी तरह की बाधा पहुंचाना चाहते थे। भूलवश उनसे ये गलती हो गई.
WP-GROUP

लिहाजा इसके लिए वो क्षमा चाहते हैं। उनके बिना शर्त माफीनामा को कोर्ट स्वीकार करते हुए उन्हें इस भूल के लिए क्षमा किया करे। साथ ही कहा है कि सुप्रीम कोर्ट इस माफीनामे को स्वीकार कर केस को बंद करे।

यह भी देखें : 

VIDEO: फर्जी ACB अधिकारी बन युवक ठगता था लोगों को…राज खुलते ही बीच सड़क हुई धुनाई…महिलाओं ने भी…

Back to top button
close