रायपुर: CM भूपेश बघेल ने दिल्ली में राहुल गांधी से की मुलाकात.. छत्तीसगढ़ आने दिया आमंत्रण…अगस्त या सितंबर के प्रथम सप्ताह में आ सकते हैं…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को दिल्ली प्रवास के दौरान राहुल गांधी से मुलाकात की। श्री बघेल ने श्री गांधी को छग आने का आमंत्रण दिया, जिसे स्वीकार करते हुए राहुल गांधी ने जल्द ही प्रदेश प्रवास पर आने की बात कहीं।
सूत्रों के अनुसार दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनसे छत्तीसगढ़ आने आमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने उन्हें छग में अपने छह-सात माह में किए गए कार्यों को दिखाना चाहते हंै। पार्टी सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी ने श्री बघेल का आमंत्रण स्वीकार कर लिया है और जल्द ही प्रदेश दौरे पर आने की बात कहीं है।
संभावना जताई जा रही है कि राहुल गांधी अगस्त माह के अंतिम सप्ताह या सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में छग प्रवास पर आ सकते हैं। वे इस बार 2 या उससे अधिक दिन के लिए प्रदेश प्रवास पर आ सकते हैं। अपने दौरे के दौरान राहुल गांधी बस्तर दौरे पर भी जा सकते हंै।
यह भी देखें :