क्राइमदेश -विदेश

मां के पास सो रही थी मासूम…उठा ले गया दरिंदा…पहले किया रेप…फिर गला घोंटकर हत्या…कुएं में फेंकी लाश…

इंदौर। हीरानगर इलाके में एक दरिंदा मां के पास सोई हुई पांच साल की बच्ची को उठाकर ले गया और खेत में ले जाकर पहले उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर उसे 60 फीट गहरे दलदली वाले कुएं में फेंककर उसकी हत्या कर दी।

रात के दो बजे जब पिता की नींद खुली तो उन्होंने बच्ची को न देखकर तलाश शुरू की। माता-पिता रातभर बच्ची को टॉर्च और मोमबत्ती की लाइट में ढूंढने की कोशिश करते रहे, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।



WP-GROUP

परेशान माता-पिता जब थाने पहुंचे तो पुलिस में बच्ची को आसपास तलाशने की बात कहकर उन्हें टाल दिया। अगले दिन जब वह फिर थाने पहुंचे तो हरकत में आई पुलिस ने बच्ची को तलाशना शुरू किया।

चार घंटे बाद उन्हें खेत में बने कुएं के दलदल में बच्ची का शव धंसा हुआ मिला। जांच में पता चला है कि बच्ची की हत्या उसी काले धागे से गला घोंटकर की गई है जो मां ने नजर से बचाने के लिए उसके गले में बांधा था।

यह भी देखें : 

अनोखी पहल: नक्सलियों से मोर्चा लेने पुलिसवाले बनाएंगे फिल्म…जवानों को सौंपी जाएगी जिम्मेदारी…स्थानीय बोली में गाना भी…

Back to top button
close