शादी में मातम: दूल्हे के भाई ने उड़ाया स्प्रे…तो मचा बवाल…पिता की पीट-पीट कर हत्या…चाचा गंभीर…दू्ल्हे को भी नहीं बख्शा…

मुजफ्फरपुर। बिहार में मुजफ्फरपुर के सगहरी रामपुर गांव में एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शादी में वरमाला के दौरान स्टेज पर ही दूल्हे के पिता की लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। वहीं, उनके छोटे भाई पिटाई की वजह से गंभीर है।
इस घटना के विरोध में बारातियों ने सगहरी रामपुर गांव स्थित नेशनल हाईवे को जाम कर दिया और आगजनी कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस मामले में दूल्हा चंदन शर्मा के बयान पर नौ लोगों व 30 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, सगहरी रामपुर के रहने वाले लक्ष्मण शर्मा के बेटे चंदन शर्मा की शादी कटरा में हो रही थी। तभी जयमाला के दौरान दुल्हे के छोटे भाई कुंदन ने स्प्रे उड़ाया। जिसका लड़की पक्ष ने विरोध किया।
देखते ही देखते लड़की पक्ष के लोग कुंदन की पिटाई करने लगे। बीच बचाव करने गए दुल्हे के पिता लक्ष्मण शर्मा की भी लोगों ने पिटाई कर दी। सिर और सीने में गंभीर चोंट लगने की वजह से उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दूल्हे को भी चोटें आई है।
यह भी देखें :
आरोप: जंगली हाथियों ने जमाया डेरा…खड़ी फसल कर रहे बर्बाद…एक किसान को कुचला…वन विभाग का रवैया उदासीन…