क्राइमवायरल

विदा होकर ससुराल जा रही थी दुल्हन… तभी फिल्मी स्टाइल में आए बदमाश और कर दी ऐसी हरकत…

राजस्थान के उदयपुर में विदाई के बाद ससुराल जा रही एक दुल्हन को फिल्मी स्टाइल में अज्ञात लोगों द्वारा जबरन उठा कर ले जाने का मामला सामने आया है।

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, सोमवार देर रात तीतरडी इलाके में एक शादी समारोह का आयोजन हुआ जिसमें फेरे के बाद दुल्हन की विदाई की गई।

दुल्हन जब दूल्हे के साथ चिंतामण जी की घाटी स्थित अपने ससुराल जा रही थी तभी सवीना रेलवे फाटक के समीप अन्य कार में सवार होकर आए बदमाशों ने नव दंपत्ति की कार को रोक लिया।





WP-GROUP

बदमाशों ने कार में तोडफ़ोड़ की तो वहीं दूल्हे के साथ भी जमकर मारपीट की गई। बदमाश दुल्हन को अपनी कार में डालकर साथ लेकर फरार हो गए. इसकी सूचना जैसे ही परिजनों को मिली तो मौके पर परिजनों के साथ समाज के भी कई लोग जमा हो गए. घटना की जानकारी हिरणमगरी थाना पुलिस को भी दी गई।

यह भी देखें : 

CSE, ISC: जारी हुआ 10वीं और 12वीं का Result…. ऐसे देखे अपना रिजल्ट

Back to top button
close