Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

नक्सलियों को उसके घर में घुसकर मारेंगी महिलाएं…30 महिला पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण देकर किया जा रहा है तैयार…

जगदलपुर। बस्तर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अब नक्सलियों से महिला पुलिसकर्मी भी लोहा लेेने तैयार हो रही हैं। नक्सलियों को उनके माद में घुसकर मारने के लिए 30 महिला पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण देकर तैयार किया जा रहा है

संभाग के सर्वाधिक नक्सली हिंसा से प्रभावित दंतेवाड़ा में अब नक्सलियों से लोहा लेने पहली बार महिला पुलिसकर्मियों को शामिल किया जा रहा है। इस सिलसिले में 30 महिला पुलिसकर्मियों की टुकड़ी को प्रशिक्षण देकर तैयार किया जा रहा है।



शीघ्र ही यह टुकड़ी पैदल गश्त करने के साथ बाइक चलाकर नक्सलियों के प्रभाव क्षेत्र में सर्चिंग करेंगे और जरूरत पडऩे पर कार्रवाई करने के लिए भी तैयार रहेंगी। 30 महिला पुलिसकर्मियों की इस टुकड़ी में यह भी विशेषता है कि 5 आत्मसमर्पित महिला नक्सली भी शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि कभी नक्सल संगठन में रहकर सुरक्षा बलों के जवानों के साथ मुठभड़ करने वाली आत्मसमर्पित ये महिला सिपाही अब नक्सलियों से सीधा मोर्चा लेने के लिए भी तैयार रहेंगी।
WP-GROUP

इन आत्मसमर्पित महिला पुलिसकर्मियों का अनुभव और क्षेत्र की परिस्थितियों के साथ नक्सलियों की पहचान कर उन्हें पकडऩे में भी इनकी भरपुर सहायता प्राप्त होगी।

इस प्रकार से महिला पुलिसकर्मियों की इस टुकड़ी के द्वारा क्षेत्र की ग्रामीण महिलाओं को भी जागृत करने की कोशिश के साथ नक्सलियों की खोज खबर लेने के लिए भी अभियान चलाये जाने की संभावना है। जिससे नक्सल प्रभाव पर अंकुश लगाया जा सके।

यह भी देखें : 

रायपुर: गोदावरी इस्पात फैक्ट्री में मजदूर पर गिरा गर्म लेदर बाक्स…एक की मौके पर ही मौत…चार घायल

Back to top button
close