Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर: गोदावरी इस्पात फैक्ट्री में मजदूर पर गिरा गर्म लेदर बाक्स…एक की मौके पर ही मौत…चार घायल

रायपुर। सिलतरा धरसींवा स्थित गोदावरी इस्पात संयंत्र में कल एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में एक श्रमिक की मौत हो गई, वहीं अन्य 4 श्रमिक घायल हो गए हंै।



गोदावरी इस्पात संयंत्र में कल शाम काम के दौरान क्रेन से लेदर बाक्स गिर गया। बाक्स में गरम मेटल भरा हुआ था जो छिटक कर वहां काम कर रहे श्रमिकों पर जा गिरा, जिससे रंजीत यादव नामक श्रमिक की मौत हो गई, वहीं अन्य 4 श्रमिक झूलस गए है जिनका उपचार चल रहा है।
WP-GROUP

हादसे की जांच में प्रबंधक की लापरवाही सामने आई है। पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं रहने के कारण यह हादसा हुआ है। पुलिस ने मामले में कंपनी प्रबंधक के खिलाफ जुर्म दर्ज मामले को विवेचना में लिया है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : पेशी से पहले ही युवक ने लगाई फांसी…टीआई समेत 5 पुलिस कर्मी निलंबित…जायका ऑटोमोबाइल में सेल्समैन था युवक…

Back to top button
close