Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : पेशी से पहले ही युवक ने लगाई फांसी…टीआई समेत 5 पुलिस कर्मी निलंबित…जायका ऑटोमोबाइल में सेल्समैन था युवक…

गरियाबंद। गरियाबंद के पांडुका थाने के शौचालय के रोशनदान में एक युवक ने फांसी लगाक आत्महत्या कर ली। युवक की आत्महत्या की खबर मिलते ही हडक़ंप मचा गया है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी सहित 5 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर न्यायकि जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं।

बताया जा रहा है कि पांडुका पुलिस ने जायका ऑटो मोबाइल के सेल्समैन सुनील श्रीवास को सोमवार को ही गिरफ्तार किया था। उस पर ग्राम लोहरसी, थाना पाण्डुका निवासी सेवक राम साहू (50 वर्ष) पिता बुद्धु राम साहू ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी।





WP-GROUP

वहीं बताया जा रहा है कि सुनील श्रीवास ने सेवक राम को नई गाड़ी बिना फाइनेंस के दिलाने के नाम पर उसके द्वारा दिए पैसे शोरूम में जमा करने की बजाए स्वयं खर्च कर लिया।

यह भी देखें : 

दरिंदों ने पति के सामने ही महिला से गैंगरेप कर बना लिया VIDEO… सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मचा हडक़ंप…सदमे में परिवार…

Back to top button
close