Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर
छत्तीसगढ़ : पेशी से पहले ही युवक ने लगाई फांसी…टीआई समेत 5 पुलिस कर्मी निलंबित…जायका ऑटोमोबाइल में सेल्समैन था युवक…

गरियाबंद। गरियाबंद के पांडुका थाने के शौचालय के रोशनदान में एक युवक ने फांसी लगाक आत्महत्या कर ली। युवक की आत्महत्या की खबर मिलते ही हडक़ंप मचा गया है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी सहित 5 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर न्यायकि जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं।
बताया जा रहा है कि पांडुका पुलिस ने जायका ऑटो मोबाइल के सेल्समैन सुनील श्रीवास को सोमवार को ही गिरफ्तार किया था। उस पर ग्राम लोहरसी, थाना पाण्डुका निवासी सेवक राम साहू (50 वर्ष) पिता बुद्धु राम साहू ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी।
वहीं बताया जा रहा है कि सुनील श्रीवास ने सेवक राम को नई गाड़ी बिना फाइनेंस के दिलाने के नाम पर उसके द्वारा दिए पैसे शोरूम में जमा करने की बजाए स्वयं खर्च कर लिया।
यह भी देखें :