मनोरंजन

गली बॉय में नजर आएंगी कल्कि कोचलिन भी

डायरेक्टर जोया अख्तर की अगली फिल्म गली बॉय में बॉलिवुड की एक नई ऑनस्क्रीन जोड़ी नजऱ आनेवाली है। इस फिल्म के लीड रोल के लिए रणवीर सिंह और आलिया भट्ट को फाइनल करने की खबर पहले ही आ गई थी। अब खबर यह है कि ऐक्ट्रेस कल्कि कोचलिन भी इस फिल्म का हिस्सा होंगी।
कई फिल्मों, शॉर्ट फिल्मों और डॉक्युमेंट्रीज में नजर आ चुकीं कल्कि कोचलिन इस फिल्म में रैप करती हुई नजर आएंगी। हालांकि हमने सामाजिक विषयों पर बने कई विडियोज में कल्कि को रैप करते हुए देखा है पर यह पहला मौका होगा जब वह बड़े पर्दे पर रैप करते हुए दिखेंगी।
रितेश सिद्धवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा प्रड्यूस की जा रही इस फिल्म को जोया भी को-प्रड्यूस भी कर रही हैं। यह पहली फिल्म होगी, जिसमें स्क्रीन पर आलिया और रणवीर साथ नजऱ आएंगे। फिल्म बनने से पहले ही इसे लेकर काफी चर्चा है।

Back to top button
close