रायपुर हवाई अड्डा ने देश के बड़े-बड़े एयरपोर्ट को पछाड़ा…रैंकिंग में भारत में सातवां तो विश्व में 55वां स्थान पर किया कब्जा…देखें लिस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा रायपुर ने भारत में नंबर 7 और विश्व रैंकिंग में 55 स्थान पर कब्जा किया है।। स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे ने ये स्थान अपनी गुणवत्ता और सेवा को लेकर प्राप्त किया है।
यात्री सुविधाओं और बेहतर कनेक्टिविटी में स्वामी विवेकानंद विमानतल ने देश के अमृतसर, रांची, पटना, पोर्ट ब्लेयर जैसे शहरों को पीछे छोड़ दिया है। एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (एएसक्यू) द्वारा कराए गए सर्वे में इसे विश्व में 55वां व देश में सांतवा स्थान मिला है।
बताया जा रहा है कि जनवरी से मार्च 2019 के बीच क्वालिटी सर्विस को लेकर यह सर्वे कराया गया था। विश्व के 388 विमानतलों के बीच हुए इस सर्वे में आफ्रीका के 33 विमानतल, एशिया पैसेफिक के 118 विमानतल, यूरोप के 124, लैटिन अमेरिका व कैरीबियन के 48, मिडिल ईस्ट के 10 व नार्थ अमेरिका के 55 विमानतल शामिल थे। इस सर्वे में एएसक्यू ने रायपुर को 4.76 रेटिंग दी है।
बीते तीन सालों में रायपुर विमानतल में यात्री सुविधाओं में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। अब यहां बच्चों के लिए खिलौने के स्टोर के साथ ही ज्वेलरी स्टोर, लाइफ स्टाइल स्टोर समेत अन्य एसेसरीज के स्टोर भी हैं।
इनके साथ ही रेस्टारेंट भी आ गए हैं। इन सुविधाओं के साथ ही देश के सभी बड़े शहरों से कनेक्टिविटी के मामले में भी रायपुर अग्रणी है। उपभोक्ता संतुष्टि के मामले में भी यह कई वर्षों से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है।
[pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2019/05/Letter-intimating-result-of-Q1-2019-ACI-ASQ-Survey.pdf” title=”Letter intimating result of Q1 2019 ACI-ASQ Survey”]
यह भी देखें :
PET-PPHT प्रवेश परीक्षा अब 16 को…परीक्षार्थी संशोधित प्रवेश पत्र 6 से 12 मई तक डाउनलोड कर सकेंगे…