Breaking Newsछत्तीसगढ़यूथस्लाइडर

PET-PPHT प्रवेश परीक्षा अब 16 को…परीक्षार्थी संशोधित प्रवेश पत्र 6 से 12 मई तक डाउनलोड कर सकेंगे…

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा पीईटी एवं पीपीएचटी प्रवेश परीक्षा 2019 अब 16 मई को आयोजित होगी। यह परीक्षा पूर्व निर्धारित समयानुसार आयोजित की जाएगी। सभी परीक्षार्थियों को संशोधित प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी किया गया है।

अभ्यर्थी व्यापम की वेबसाइट सीजीव्यापमडॉटचॉईसडॉटजीओव्हीडॉटइन (cgvyapam.choice.gov.in) से संशोधित प्रवेश पत्र डाउनलोड कर परीक्षा में भाग ले सकते हैं। संशोधित प्रवेश पत्र 06 मई से 12 मई 2019 तक ही डाउनलोड किया जा सकेगा।



परीक्षार्थियों को अपना फोटोयुक्त मूल आई. डी. प्रूफ जैसे-मतदाता पहचान पत्र/ड्रायविंग लायसेंस/पेन कार्ड/आधार कार्ड (ई-आधार कार्ड भी मान्य)/पासपोर्ट/विद्यालय का फोटोयुक्त परिचय पत्र/फोटोयुक्त अंकसूची मूलरूप में (फोटोकॉपी मान्य नहीं) परीक्षा दिवस में परीक्षा केन्द्र में लाना अनिवार्य होगा। मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

अभ्यर्थी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि इस बार परीक्षा दिवस के 03 दिन पूर्व प्रवेश पत्र डाउनलाड करने की सुविधा समाप्त हो जाएगी। अत: सभी अभ्यर्थी 12 मई 2019 अथवा 12 मई 2019 के पूर्व ही अपना संशोधित प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें।
WP-GROUP

उल्लेखनीय है कि पहले यह परीक्षा 2 मई को होनी थी, किन्तु चिप्स के सर्वर में 30 अप्रैल 2019 की रात्रि से तकनीकी खराबी के कारण हजारों संख्या में परीक्षाार्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर पाए, इस कारण 02 मई 2019 की प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई थी।

यह भी देखें : 

VIDEO: रायपुर: सेजबहार में चोरों का धावा…एक ही रात में 5 घरों को बनाया निशाना…नगदी समेत जेवरात पार…

Back to top button
close