छत्तीसगढ़यूथवायरलस्लाइडर

सरप्राइजिंग है 10वीं CBSE के नतीजे… 13 विद्यार्थियों को मिले 499 अंक…राजधानी के कृष्णा पब्लिक स्कूल के परीक्षार्थी अंशुल वर्मा को मिले 98 प्रतिशत अंक…

सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE 10th Class Result 2019) की 10वीं परीक्षा का रिजल्ट भी सरप्राइजिंग है। नतीजे जारी हो चुके हैं। ये पिछले साल से बेहतर हैं।



इस साल 91.1 प्रतिशत स्टूडेंट्स को कामयाबी मिली है। 13 स्टूडेंट्स 500 में 499 माक्र्स हासिल किए हैं। दक्षिण का त्रिवेन्द्रम रीजन सबसे आगे है। cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर चेक किया जा सकता है।
WP-GROUP

 परीक्षा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी भी शामिल हुई थीं। उन्हें 82 प्रतिशत माक्र्स मिले हैं। 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं इस साल 21 फरवरी से 29 मार्च के बीच आयोजित हुई थीं। करीब 27 लाख छात्रों ने परीक्षाएं दी हैं।

यह भी देखें : 

रमजान में भीख मांगने जाते हैं भारत, पाकिस्तान, बांग्लादश के लोग दुबई, अबूधाबी, अमीरात सहित कई खाड़ी देश…पुलिस के कान खड़े…अब रहेगी पैनी नजर…ट्रैवल्स एंजेसियां भी निशाने पर…!

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471