Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

रायपुर: AIIMS में बड़ी लापरवाही…मरीज की जान से खिलवाड़…एक्सपायरी डेट की दवाएं मरीज को लगाई गई…हालत नाजुक…

रायपुर। राजधानी के एम्स अस्पताल में मरीज को एक्सपायरी दवा लगाए जाने का मामला सामने आया है। जिसके कारण मरीज की स्थिति नाजुक बनी हुई है। मरीज के परिजन उक्त दवा एम्स परिसर में स्थित सरकारी मेडिकल स्टोर अमृत फार्मेसी से खरीदा था।

राजधानी के एम्स अस्पताल आज बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां सीएम भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन से ईलाज के लिए आए मरीज प्रकाश चंद जैन को एक्सपायरी दवाई लगाने का आरोप परिजनों ने लागाया है।



दवाई एम्स परिसर में स्थित सरकारी मेडिकल स्टोर अमृत फार्मेसी से खरीदा गया था। लेकिन डॉक्टरों ने लापरवाही बरतते हुए दवा की एक्सपायरी तारीख देखे बगैर मरीज को लगा दी।
WP-GROUP

जिसके कारण मरीज की स्थिति नाजुक बनी हुई है। वहीं परिजनों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल के कुछ कर्मचारी मरीज एवं उनके परिजनों से ठीक से व्यवहार नहीं करते।

यह भी देखें : 

विंग कमांडर अभिनंदन का वायरल हो रहा नया VIDEO…सेल्फी की होड़ के बीच साथियों को दिया ये खास मैसेज…

Back to top button
close