Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

राज्य शासन ने करेंसी की कमी दूर करने RBI को लिखा पत्र…कांकेर जिले के बैंकों में मुद्रा की भारी कमी…

रायपुर। राज्य शासन द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक को पत्र लिखकर कांकेर जिले, विशेषकर पखांजूर क्षेत्र के बैंकों में करेंसी की कमी दूर करने शीघ्र कार्रवाई का अनुरोध किया है।

छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग के सचिव कमलप्रीत सिंह ने भारतीय रिजर्व बैंक के महाप्रबंधक एस.के. वर्मा को जारी पत्र में कहा है कि पिछले कुछ दिनों से कांकेर जिले के पखांजूर क्षेत्र की बैंक शाखाओं में मुद्रा की भारी कमी है।



इस करेंसी संकट से स्थानीय लोगों को लेन-देन में कठिनाई हो रही है। इससे सरकारी योजनाओं से संबंधित भुगतानों, जैसे सामाजिक सुरक्षा पेंशन और मनरेगा मजदूरी का लाभ लाभार्थियों तक पहूंचाना भी प्रभावित हो रहा है।

पत्र में कहा गया है कि चरम वाम पंथ प्रभावित क्षेत्रों के लिए सड़क मार्ग से कैश की आवाजाही पर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रतिबंध लगाए गए हैं। कैश का परिवहन केवल आर.बी.आई. की देखरेख में वायुमार्ग द्वारा किया जाता है।
WP-GROUP

कमलप्रीत सिंह ने राज्य के संवेदनशील विशेषकर पखांजूर में नगदी की स्थिति की समीक्षा करने और पर्याप्त मुद्रा की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु तत्काल कदम उठाने का अनुरोध रिजर्व बैंक से किया है। उन्होंने कहा है कि इस कार्य के लिए राज्य सरकार हर संभव आर.बी.आई का सहयोग एवं समन्वय करने तत्पर है।

यह भी देखें : 

भू-अभिलेख सत्यापन के लिए नये वर्जन…विलुप्त खसरा नम्बरों को संकलन करने का विकल्प हल्का पटवारी को…

Back to top button
close