Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

फानी ने बिगाड़ा सफर का मजा…कई ट्रेनें रद्द…कुछ गाडिय़ों का मार्ग बदला गया…

बिलासपुर। ओडिशा एवं आंध्र प्रदेश से होकर गुजरने वाली चक्रवात फानी के मद्देनजर रेलवे ने कुछ गाडिय़ों को रद्द कर दिया है, वहीं कुछ गाडिय़ों का मार्ग परिवर्तित किया है। गाडिय़ों का परिचालन आपदा प्रबंधन एवं सुरक्षा की दृष्टि से किया गया है।

रद्द होने वाली गाडिय़ां –
1. 4 मई को हरिद्रार से पुरी के लिए छूटने वाली 18478 हरिद्रार-पुरी उत्कल एक्सप्रेस रद्द रही ।
2. 7 मई को अजमेर से पुरी के लिए छूटने वाली 18422 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

इसी तरह दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-रायपुर एवं दुर्ग-गोंदिया-कलमना रेल खंडो के बीच में डाउन, मिडिल एवं अप रेल लाइनों पर मशीन के द्वारा आवश्यक रखरखाव कार्य के फलस्वरूप, 5 से 27 मई, तक अलग-अलग तिथियों में किया जाएगा। इस कार्य के कारण कुछ गाडिय़ों को पूर्ननिर्धारित समय पर विलंब से रवाना की जाएगी, जिसकी जानकारी इस प्रकार है-



रदद होने वाली गाडियां:-
12 एवं 26 मई (रविवार) को बिलासपुर से छूटने वाली 68727 बलासपुर-रायपुर मेमू रदद रहेगी। 12 एवं 26 मई (रविवार) को रायपुर से छूटने वाली 68729 रायपुर-डोंगरगढ मेमू रदद रहेगी। 13 एवं 27 मई, 2019 (सोमवार) को डोंगरगढ़ से छूटने वाली 68730 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू रदद रहेगी।

विलंब से रवाना होने वाली गाडियां-
12 एवं 26 मई, 2019 (रविवार) को टाटानगर से छूटने वाली 58111 टाटानगर-इतवारी पैसेंजर को टाटानगर से 4 घंटे विलंब से रवाना होगी। 12 एवं 26 मई, 2019 (रविवार) को गेवरारोड से छूटने वाली 18239 गेवरारोड-इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस को गेवरारोड से 3.00 घंटे विलंब से रवाना होगी।

13 एवं 27 मई, 2019 (सोमवार) को इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को इतवारी से 02.00 घंटे विलंब से रवाना होगी। 11 एवं 25 मई (शनिवार) को भगत की कोठी से छूटने वाली 18574 भगत की कोठी-विशाखापटनम एक्सप्रेस को भगत की कोठी से 04.00 घंटे विलंब से रवाना होगी।
WP-GROUP

12 एवं 26 मई, 2019 (रविवार) को रायपुर से छूटने वाली 68725 रायपुर-दुर्ग मेमू रायपुर से 05.00 घंटे विलंब से रवाना होगी। 4 एवं 18 मई, 2019 (शनिवार) को इतवारी से छूटने वाली 58112 इतवारी-टाटा पैसेंजर इतवारी से 04.00 घंटे विलंब से रवाना होगी।

3 एवं 17 मई, 2019 (शुक्रवार) को गांधीधाम से छूटने चाली 1293 गांधीधाम -पूरी एक्सप्रेस 03 घंटे 30 मिनट विलंब से रवाना होगी। 3 एवं 17 मई, 201 (शुक्रवार) को अजमेर से छूटने चाली 18422 अजेमर-पूरी एक्सप्रेस 03 घंटे 30 मिनट विलंब से रवाना होगी।

4 एवं 18 मई, 2019 (शनिवार) को इतवारी से छूटने चाली 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस 01 घंटे विलंब से रवाना होगी। 4 एवं 18 मई, 2019 (शनिवार) को गोंदिया से छूटने चाली 68712 गोंदिया-डोगरगढ़ मेमू 04 घंटे 30 मिनट विलंब से रवाना होगी। 5 एवं 19 मई, 2019 (रविवार) को कुर्ला से छूटने चाली 22885 कुर्ला-टाटा अंत्योदय एक्सप्रेस को नागपुर में 30 मिनट नियत्रित की जाएगी।

यह भी देखें : 

राजकीय पशु वन भैंसा जुगाडू की मौत…पोस्टमार्टम के लिए राजधानी से तीन डॉक्टरों की टीम रवाना…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471