
रायपुर। राजधानी में सिंचाई विभाग के एक क्लर्क को क्राइम ब्रांच का भय दिखाकर उसी के विभाग की एक युवती ने अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर कार के ट्रांसफर फार्म में जबरदस्ती हस्ताक्षर कराकर कार लूटकर ले गए। पुलिस ने मामले में युवती व उसके साथी युवकों को हिरासत में ले लिया है।
आरोपी युवकों में एक पुलिस आरक्षक भी बताया जा रहा है। सिंचाई विभाग में क्लर्क के पद पर कार्यरत दिलीप कुमार कंवर निवासी मं.एच 10 सिचाई कॉलोनी शांतिनगर को 2 अप्रैल को देर शाम में करीब 7.30 बजे उसके विभाग में ही संविदा के पद पर कार्यरत युवती रेणुका साहू ने फोन कर मिलने के लिए बुलाया।
इसके बाद दोनों कार से नया रायपुर गए,जहां घटना स्थल पर एक अन्य कार सवार दो युवक रंजित सिंह एवं सूरज यादव युवती के कहने पर प्रार्थी दिलीप कंवर को क्राइम ब्रांच का भय दिखाते हुए उससे उसकी मारूति सिप्ट कार का नाम ट्रांसपर कराने के लिए जबरन फार्म 29, 30 में हस्ताक्षर कराकर कर को लूटकर ले गए।
कार की कीमत 5 लाख रूपये बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि कार लूटने वाले दो युवकों में एक पुलिस आरक्षक है। हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।
इधर घटना के बाद प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने युवती व उसके साथी दोनों युवकों को भी हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। ऐसी खबर आ रही है। संभवत: शाम तक पुलिस इस मामले का खुलासा कर सकती है। (एजेंसी)
यह भी देखें :