छत्तीसगढ़
खपरी समपार फाटक 3 दिन के लिए बंद…मरम्मत कार्य जारी…

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले रेलखण्ड हथबंध-तिल्दा स्टेशन के मध्य आनेवाली फाटक समपार क्र.394 खपरी गेट डाउन लाईन (कि.मी. 785/22।-24।) आवश्यक मरम्मत कार्य के चलते आज सुबह 8 बजे से बंद हो गया है। कार्य पूर्ण नहीं होने की स्थिति में यह फाटक संभवत: अगले दो दिन और बंद रहेगा।
यह भी देखें :
भूखा कुत्ता खा गया इतने सारे नोट…मालिक रह गया हैरान…ले गया डॉक्टर के पास…फिर…