छत्तीसगढ़
VIDEO: फैनी का असर छत्तीसगढ़ में भी…तेज आंधी-तूफान के बीच बरसे बादल…उखड़े पेड़ कई जगह मची तबाही

रायपुर। फैनी तूपान का असर आज सुबह से जिन राज्यों में अलर्ट किया गया था वहां देखने को मिला। जहां काफी क्षति भी पहुंची हैं। जिसका असर देरशाम छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिला। तेज आंधी-तूफान ने प्रदेश में कई जगह तबाही मचाई इस बीच जमकर बादल भी बरसे।
इस दौरान शहर के अधिकांश हिस्सों के पेड़ गिर गए जिससे यातायात अस्त-व्यवस्त हो गया। वहीं बैनर पोस्टर गायब हो गए। मौसम विभाग के मुताबिक करीब 70 से 80 किलोमीटर की रफ्तार से छत्तीसगढ़ में भी हवाएं चली। हालांकि कल तक रूक-रूककर प्रदेश में बारिश की संभावना जतायी गयी है। वहीं औसम से मध्यम रफ्तार से साथ हवाएं भी चलती रहेगी।
यह भी देखें :
खबर का असर…नगर निगम कमिश्नर तायल के निर्देश पर…जारी ग्रेच्युटी की राशि