बड़ी खबर: तालाब में डूबने से मासूम की मौत… धान का रोपा लगाने गई थी माँ के साथ …

बलरामपुर, पवन कश्यप: रामचंद्रपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत महावीरगंज के एक बच्ची अपने माँ और बहन के साथ ग्राम पंचायत गम्हरिया में धान का रोपा लगाने गई थी जहां तालाब में डूबने से सात वर्षीय मासूम बच्ची की समौत हो गई है.
गौरतलब है कि ग्राम पंचायत महावीरगंज निवासी चमरू सिंह की नातिन जिसके सर से पिता का साया पहले ही उठ चुका है वह अपनी मां के साथ नाना चमरू सिंह के यहां ही रहती थी।
आज बुधवार को वह अपनी मां और बहन के साथ ग्राम पंचायत गम्हरिया निवासी नूरे आलम के खेत में रोपा लगाने गई थी मां और बहन बांध के निचे धान का रोपा लगा रहे थे इसी बीच 07 वर्षीय मासूम घूमते हुए बांध तरफ गई और बहुत देर तक वापस नहीं आई काफी देर हो जाने के कारण मां ने खोजबीन शुरू की लेकिन बच्ची का पता नहीं चला तो उसने बांध के ऊपर जाकर देखा कि बच्ची का कपड़ा पानी के किनारे पड़ा हुआ है।
जिससे मां को बच्ची के डूबने के शक हुआ और घबराकर रोने लगी मां की चीख पुकार सुनकर स्थानीय ग्रामीणों भी इकट्ठा हुए और तालाब में ढूंढने लगे काफी मसक्कत के बाद तालाब के गहरे पानी के नीचे से 7 वर्षीय मासूम को निकाला गया ।
तब तक वह मर चुकी थी इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना विजय नगर पुलिस चौकी को दी तत्पश्चात पुलिस चौकी से प्रभारी राजकुमार साहू, अतिरिक्त प्रभारी रामकुदेव् सिंह, आरक्षक मायापति सिंह मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के रामानुजगंज ले जाया गया।
बताया जा रहा है कि कुछ साल पहले ही बच्ची के पिता का निधन हो चुका है पिता के गुजर जाने के बाद वह अपनी मां और बहन के साथ अपने नाना चमरू सिंह के घर महावीरगंज में ही रहते थे।