Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: रायपुर: कार से 8 लाख बरामद…कलेक्शन के लिए नागपुर से दो लोग आए थे राजधानी…

रायपुर। टाटीबंध ट्रैफिक जोन ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से 8 लाख रुपये पकड़ा है। कार में दो लोग सवार थे। दोनों कलेक्शन के लिए नागपुर से रायपुर आए थे।



टाटीबंध ट्रैफिक जोन आज वाहनों की जांच कर रही थी। उसी दौरान एक कार को रोककर उसकी तलाशी ली गई। कार से 8 लाख रुपये बरामद किया गया। कार में दो लोग सवार थे।
WP-GROUP

पूछताछ मेम दोनों ने बताया कि वे नागपुर से कलेक्शन के लिए रायपुर आए थे। टै्रफिक जोन ने आगे की कार्रवाई के लिए आमानाका पुलिस को मामला सौंपा दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

यह भी देखें : 

रायपुर: खाद्य एवं औषधि प्रशासन की बड़ी कार्रवाई…एक मेडिकल स्टोर को किया रद्द…10 निलंबित…

Back to top button
close