क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : गांजा की ऐसी तस्करी देखकर पुलिस वाले भी रह गए हैरान… 300 किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार….

महासमुंद। सिंघोड़ा पमुलिस ने पिकअप में कटहल के नीचे गांजा लेकर मध्यप्रदेश जा रहे दो लोगों को थाना के सामने वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा। उनके वाहन से तीन क्विंटल एक किलो 100 ग्राम गांजा बमराद जब्त किया।

जिसकी अनुमानित कीमत 15 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने दोनों ही आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्ट एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है।

ज्ञात हो कि जनवरी से अब तक पुलिस गांजा तस्करी के आठ मामले दर्ज किए हैं। पुलिस लगातार गांजा तस्करों पर नजर बनाई हुई है। वहीं तस्कर भी अपने ढंग से गांजा की तस्करी करने में लगे हुए है।



सिंघोड़ा थाना प्रभारी अशोक यादव ने बताया कि गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-53 थाना के सामने वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। तभी ओडिशा की ओर से पिकअप क्रमांक एमपी 19 जीए 1722 आ रही थी। जिसे रोककर पूछताछ की।

पूछताछ के दौरान वाहन चालक व एक अन्य व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि वह कटहल लेकर शहडोल मध्यप्रदेश ले जा रहे हैं। आरोपियों की बात पुलिस को हजम नहीं हुई। पुलिस को इस बात की शंका हुई और वाहन की तलाशी ली।

तलाशी के दौरान पुलिस को पिकअप में कटहल ही दिखा। इसके बाद भी पुलिस को कुछ शंका हुई। पुलिस ने कटहल को हटाया तो गांजा के पैकेट देखकर पुलिस के होश उड़ गए। आरोपी कटहल के नीचे गांजा की तस्करी कर रहे थे।


WP-GROUP

पुलिस ने जब वाहन से पूरा कटहल बाहर निकाला तो 60 पैकेट गांजा बरामद हुआ। इसके बाद पिकअप में सवार ग्राम तारागी थाना जयपुर जिला कोरापुट ओडिशा के शंकर पुजारी पिता ओम पुजारी(30) एवं ग्राम जराटजेला थाना कोतमा जिला अनुपपुर मध्यप्रदेश के दिनेश जायसवाल पिता दिलभरन को गिरफ्तार किया।

पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि कोरापुट ओडिशा से गांजा लेकर शहडोल एमपी ले जा रहे थे।पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 मोबाइल, 5870 रुपए नकदी एवं गांजा तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन को जब्त किया।

यह भी देखें : 

VIDEO: लो कर लो बात…टोल प्लाजा से बंदर ने चुरा लिए 5000 रुपए…देखता रह गया कर्मचारी…

Back to top button
close