छत्तीसगढ़: रायपुर-बिलासपुर हाइवे पर भीषण हादसा…बाराती गाड़ी पलटने से दुल्हा सहित 4 की मौत…

रायपुर। गुरूवार को एक बाराती गाड़ी पलट गई। हादसे में दूल्हा सहित चार लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल हो गए जिन्हें सिम्स व अपोलो में भर्ती कराया गया है। हादसा बिलासपुर-रायपुर नेशलन हाईवे पर सरगांव के पास की है। दुर्घटना के समय कार काफी तेज रफ्तार में थी।
मिली जानकारी के अनुसार जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा निवासी श्यामलाल यादव के पुत्र शिवन यादव का बारात गृह ग्राम से रायपुर के लिए निकली थी। बाराती अलग-अलग गाड़ी में सवार थे।
एक कार में दुल्हा सहित पिता एवं बहन आदि सवार थे। कार बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे पर सरगांव के पास पलट गई। दुर्घटना के समय कार की रफ्तार काफी तेज थी। ड्राइवर गोपेश्वर साहू ने कार से नियंत्रण खो दिया। गाड़ी सड़क से पलटते हुए पांच फीट नीचे गड्ढे में गिर गई।
हादसे में दूल्हा शिवन यादव, पिता समेलाल यादव, ड्राइवर गोपेश्वर साहू और दूल्हे की चचेरी बहन संगीता यादव की मौत हो गई। वहीं प्यारी यादव, नेहा यादव और कमलेश यादव घायल हो गए हैं। नेहा यादव को सिम्स में भर्ती किया गया है जबकि कमलेश यादव को अपोलो रेफर कर दिया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। खुशी के माहौल के बीच अचानक हुए इस हादसे में परिवार के कई सदस्यों को एक साथ खोने की जानकारी मिलने के बाद से ही लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
यह भी देखें :