छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

भाजयुमो का मौन धरना आज…PET-PPHT परीक्षा स्थगित करने के विरोध में…

रायपुर। सर्वर डाउन होने की वजह से पीईटी-पीपीएचटी परीक्षा स्थगित किए जाने पर भाजयुमो, छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन मौन धरना प्रदर्शन करेगी।





WP-GROUP

भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने कहा है कि बार-बार क्यों होता है भूपेश सरकार का सर्वर डाउन। पहले कर्मचारी हलाकान हुए अब परीक्षार्थी परेशान हो रहे हैं। भाजयुमो कार्यकर्ता आज 2 मई को अम्बेडकर चौक कलेक्टोरेट के सामने शाम 5.20 बजे मौन रहकर धरना देंगे।

यह भी देखें : 

विधायक भीमा मंडावी की हत्या: 8 लाख का इनामी नक्सली प्लाटून कमांडर माड़वी मुइया ढेर…कई बड़ी घटनाओं में था शामिल…SP ने की पुष्टि…

Back to top button
close