Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ : चक्रवाती तूफान ‘फानी’ सुपर साइक्लोन में तब्दील…तापमान में गिरावट…दोपहर बाद दिखेगा ज्यादा असर…महासमुंद, बलौदाबाजार, गरियाबंद जिले सबसे ज्यादा होंगे प्रभावित…

रायपुर। चक्रवाती तूफान ‘फानी’ अब सुपर साइक्लोन में बदल गया है। इसके चलते इसका प्रदेश में काफी कम असर होगा वहीं तटीय इलाकों में इसका अच्छा असर रहेगा।

मौसम विभाग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि चक्रवाती तूफान फैनी सुपर साइक्लोन में बदल गया है। इसके अलावा पश्चिम दिशा से आ रही गर्म हवा इसे पूर्व दिशा की ओर धकेल रही है।



लिहाजा इस सुपर साइक्लोन का ज्यादा असर प्रदेश के मौसम पर नहीं पड़ेगा। हालांकि तटीय इलाकों में इसका अच्छा खासा असर रहेगा। मौसम विभाग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इस सुपर साइक्लोन का सबसे ज्यादा असर राज्य के पूर्वी जिलों में पड़ सकता है।

इसके अलावा प्रदेश के तापमान में भी मामूली अंतर आएगा। राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमाान के आंकड़ों में मामूली गिरावट आई है।


WP-GROUP

बताया जाता है कि इस सुपर साइक्लोन का असर आज दोपहर बाद से ही दिखना शुरू हो जाएगा, आसमान में हल्के बादल छाने से अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी।

इसके अलावा कुछ स्थानों पर तेज हवा चलने तथा कहीं-कहीं पर गरज-चमक के हालात बन सकते हैं। राज्य के पूर्वी हिस्से याने महासमुंद और बलौदाबाजार, गरियाबंद जिलों में इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिल सकता है।

यह भी देखें :

छत्तीसगढ़ : यात्रीगण कृपया ध्यान दें….185-205 किमी की रफ्तार से ओडिशा की ओर बढ़ रहा फानी तूफान…तेज बारिश शुरू… छत्तीसगढ़ से पुरी जाने वाली 4 ट्रेनों सहित 100 रद्द…

Back to top button
close