Breaking Newsचुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

CM भूपेश बघेल अमेठी में 3 मई को 6 बड़ी सभा को करेंगे संबोधित…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोकसभा चुनाव के लिए ताबड़तोड़ प्रचार कर रहे हैं। इन दिनों सीएम यूपी में प्रचार-प्रसार की बागडोर संभाले हुए हैं। कल 3 मई को सीएम अमेठी में 6 बड़ी सभा को संबोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 3 मई शुक्रवार को सुबह 11.30 बजे इन्हौना जिला अमेठी में जनसंपर्क करेंगे। वहीं दोपहर 12 बजे जगदीशपुर जिला अमेठी में जनसंपर्क करेंगे।



दोपहर 1.15 बजे हरीमऊ जिला अमेठी में आमसभा को संबोधित करने के पश्चात सीएम श्री बघेल दोपहर 2 बजे जार्मो, दखिनवारा जिला अमेठी में आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात वे दोपहर 3 बजे पूरबगांव जिला अमेठी में जनसंपर्क कार्यक्रम में शामिल होंगे और दोपहर 3.45 बजे सरायहदयशाह जिला अमेठी में जनसंपर्क करेंगे।
WP-GROUP

मुख्यमंत्री श्री बघेल इसके बाद शाम 4.10 बजे नरौली जिला अमेठी में जनसंपर्क कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 4.35 बजे बरौलिया जिला अमेठी में जनसंपर्क करेंगे।

शाम 5 बजे गांधीनगर जिला अमेठी में आमसभा को संबोधित करने के पश्चात वे शाम 5.25 बजे को डीघा जिला अमेठी में आमसभा को संबोधित करेंगे। शाम5.50 बजे वे अशरफपुर में एक आमसभा को संबोधित करेंगे और सीधे नसीराबाद रवाना हो जाएंगे जहां शाम 6.15 बजे वे फिर से एक आमसभा को संबोधित करेंगे।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : यात्रीगण कृपया ध्यान दें….185-205 किमी की रफ्तार से ओडिशा की ओर बढ़ रहा फानी तूफान…तेज बारिश शुरू… छत्तीसगढ़ से पुरी जाने वाली 4 ट्रेनों सहित 100 रद्द…

Back to top button