Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

नक्सलियों ने 4 ग्रामीणों की गला रेतकर की हत्या…मुखबिरी का लगाया आरोप…परचा भी फेंकें…

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर एवं सुकमा जिले में हुई अलग-अलग वारदातों में पुलिस मुखबिरी के संदेह में नक्सलियों ने 4 ग्रामीणों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। मौके पर नक्सलियों ने परचा भी फेंका है, जिसमें मृतकों को पुलिस का मुखबिर बताया गया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक सुकमा जिले के क्रिस्टारम थाना क्षेत्र के कारीगुंडम गांव में कल रात अचानक ही 15-20 वर्दीधारी हथियारबंद नक्सली गांव में आ धमके। नक्सलियों ने पोडियम मुन्ना और काको लच्छू को उनके घर से बाहर निकालकर लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया।



नक्सलियों ने दोनों ही ग्रामीणों के परिजनों को बताया कि वे पुलिस की मुखबिर हैं और उनकी गतिविधियों की सूचनाएं पुलिस तक पहुंचाते हैं। मारपीट में अधमरा करने के बाद दोनों ग्रामीणों को नक्सली जंगल की ओर उठाकर ले गए।

आज सुबह दोनों का शव मुख्य मार्ग पर पड़ा मिला।  घटना की खबर लगते ही सरपंच ने सुकमा एसपी को लिखित रूप से इसकी जानकारी दी। सुकमा एएसपी शलभ सिंहा ने बताया कि शवों को अभिरक्षा में लेते हुए जांच शुरू कर दी गयी है।
WP-GROUP

एक अन्य वारदात में बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम इतामपारा और बिरयाभूमि में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया। सूत्रों के मुताबिक नक्सलियों ने इस घटना को 6 दिन पहले अंजाम दिया है, मृतकों में एक सहायक आरक्षक का रिश्तेदार है।

हत्या के बाद दहशत के चलते मृतक के परिजन पुलिस के पास नही पहुंच पा रहे हैं। दरअसल नक्सलियों ने परिजनों को रिपोर्ट न कराने की धमकी दी है। इस संबंध में बीजापुर एसपी गोवर्धन ठाकुर ने कहा उन्हें इस आशय की सूचना अवश्य मिली है, किंतु थाने में कोई भी शिकायत दर्ज नहीं करवायी गयी है।

यह भी देखें : 

BREAKING: गढ़चिरौली घटना की साजिश रची थी नंबला केशव राव उर्फ बासवराज ने…घटना की पहले से ही तैयार थी योजना…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471