Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

BREAKING: गढ़चिरौली घटना की साजिश रची थी नंबला केशव राव उर्फ बासवराज ने…घटना की पहले से ही तैयार थी योजना…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीमा से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बुधवार को हुए नक्सली हमले की साजिश नंबला केशव राव उर्फ बासवराज ने रची थी। पूरी योजना के साथ इस घटना को अंजाम दिया गया है। इसकी तैयारी पहले से ही की गई थी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बासवराज घटना को अंजाम देने कुछ दिनों से गढ़चिरोली में मौजूद थे। योजना के अनुसार बुधवार को नक्सलियों ने सुबह-सुबह गढ़चिरौली में सड़क निर्माण में लगे 27 वाहनों को आग के हवाले किया। नक्सली जानते थे कि इतनी बड़ी घटना के बाद सुरक्षा बल जरुर वहां पहुंचेगी। इसी का इंतजार करते बैठे नक्सलियों ने इसके बाद इस बड़ी घटना को अंजाम दिया।



घटना के बाद से साजिशकर्ता बासवराज जंगल में ही छुपा हुआ है। पुलिस उसे पकडऩे सर्चिंग बढ़ा दी है। साथ ही पुलिस को आशंका है कि नक्सली छुपने के लिए छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ सकते हैं। इसलिए छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। साथ ही महाराष्ट्र पुलिस छत्तीसगढ़ पुलिस ने निरंतर संपर्क बनाए हुए हैं।
WP-GROUP

ज्ञात हो कि बुधवार को नक्सलियों ने सी 60 कमांडो फॉर्स को निशाना बनाकर आईडी बलास्ट कर बड़ा हमला किया था। जिसमें 15 जवान सहित 16 लोग शहीद हो गए थे। नक्सलियों ने सी 60 कमांडो फॉर्स को निशाना तब बनाया जब इनका काफिला यहां से गुजर रहा था। धमाका इतना जबरदस्त था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।

यह भी देखें : 

बड़ा हमला: नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट…15 जवान शहीद…छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे गढ़चिरौली की घटना…

Back to top button
close