
रायपुर। लॉकडाउन और फिजिकल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराने रायपुर पुलिस ने एक अनोखा पहल शुरू की है।
इसके लिए पुलिस ने आवासीय सोसायटी के पदेन अध्यक्ष व सचिव को ही स्पेशल पुलिस ऑफिसर नियुक्त किया है। 17 अप्रैल को 320 सोसायटी के अध्यक्ष व सचिव को नियुक्ति आदेश प्रदान की गई।
पुलिस ने बताया कि यह नियुक्ति पुलिस एक्ट की धारा 9 के तहत की गई है। रायपुर पुलिस द्वारा इस थीम को प्रारंभ करने का उद्देश्य है कि आप भी बन सकते हंै कोरोना वारियर।
लॉकडाउन के दौरान आवासीय सोसायटी में लोग प्रॉपर फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे। वायरस संक्रमण रोकने व बचने गंभीरता नहीं दिखा रहे थे।
सोसाइटी का कोई पदाधिकारी या जिम्मेदार नागरिक इस संबंध में कोई सुझाव देता तो उसे टोका जाता था कि उसके द्वारा किस हैसियत से उसे बोला जा रहा है।
जिसे गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर आरिफ एच शेख ने सभी आवासीय सोसायटी के पदेन अध्यक्ष व सचिव को स्पेशल पुलिस ऑफिसर नियुक्त किया है।
जो अपने आवासीय सोसायटी में फिजिकल डिस्टेंसिंग के प्रभावी पालन व संक्रमण रोकने हेतु अपने सोसायटी के सदस्यों को आवश्यक निर्देश दे सकेंगे व थाने को सूचना देंगे जिसमें थाने द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
आज प्रथम दिन 320 सोसायटी के अध्यक्ष व सचिव को स्पेशल पुलिस ऑफिसर आदेश तामील कराया गया।