
छुईखदान। ब्लॉक के सुदूर, दुर्गम और बीहड़ नक्सली क्षेत्र के ग्रामीणों ने अपने हाई स्कूल देवरचा में अध्यापन व्यवस्था से पदस्थ हुए दोनों शिक्षकों को हटाए जाने के फरमान से आक्रोशित हो गए हैं। ग्रामीणों ने कहा है कि 3 मई तक उक्त शिक्षकों को हटाने के आदेश को वापस लिया गया तो वे 4 मई को चक्काजाम करेंगे।
ग्रामीणों ने 27 अप्रैल को जिला शिक्षा अधिकारी के नाम पर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपे थे। जिसमें 3 दिन पहले ही स्पष्ट लिखित में आवेदन दिए थे कि उनके अध्यापन व्यवस्था के तहत पदस्थ दोनों शिक्षकों को हटाया जाएगा, तो स्कूल में तालाबंदी कर दी जाएगी। इस बीच गांव वाले बीईओ से मिलते रहे। फिर भी बीईओ द्वारा समस्या को हल करने का प्रयास नहीं किया गया।
इससे नराज ग्रामीणों ने यह निर्णय लिया है कि यदि दोनों शिक्षकों को हटाया गया तो 4 मई शनिवार को दोपहर 1 से 2 बजे के बीच छुईखदान ब्लॉक मुख्यालय के मेन रोड जय स्तम्भ के पास चक्काजाम करेंगे।
ग्रामीणों का कहना है कि उनके स्कूल में कई बार व्यवस्था के तहत शिक्षक भेजने का आदेश हुआ लेकिन दुर्गम और नक्सली इलाका होने के कारण कोई यहां जाना नहीं चाहते हैं। जहां नई भर्ती के तहत भी साल भर में 1 भी शिक्षक नहीं आया। क्योकि यह स्कूल दुर्गम बीहड़ नक्सली क्षेत्र है।
[pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2019/05/imagetopdf.pdf”]
यह भी देखें :
विराट को अपहरणकर्ताओं से सकुशल छुड़ाने वाले 10 निरीक्षकों को DGP ने नगद राशि देकर किया पुरस्कृत…