Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

विराट को अपहरणकर्ताओं से सकुशल छुड़ाने वाले 10 निरीक्षकों को DGP ने नगद राशि देकर किया पुरस्कृत…

रायपुर। बिलासपुर जिले में 6 वर्षीय विराट अपहरण मामले में अपहरणकर्ताओं के चंगूल से विराट को सकुशल छुड़ाकर उसके परिवार तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले दस निरीक्षकों को पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने बुधवार को पांच-पांच हजार रूपये की नगद राशि देकर पुरस्कृत किया है।





WP-GROUP

पुरस्कृत किए गए निरीक्षकों में नरेश पटेल जिला रायपुर, श्रीमती अंजू चेलक जिला बिलासपुर, गौरव तिवारी जिला दुर्ग, परिवेश तिवारी जिला जांजगीर, कलीम खान जिला बिलासपुर, रोहित मालेकर जिला बालोद, राकेश मिश्रा जिला कोरबा, युवराज तिवारी जिला रायगढ़, जयप्रकाश गुप्ता जिला बिलासपुर एवं प्रदीप आर्या जिला बिलासपुर शामिल है।

सभी निरीक्षकों को डीजीपी ने आज 5-5 हजार रूपये नगद राशि देकर पुरस्कृत किया।

यह भी देखें : 

आठ डिप्टी कलेक्टर और एक महाप्रबंधक को वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान जारी…देखें आदेश…

Back to top button
close