बड़ी खबर : वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ पाएंगे तेज बहादुर… नामांकन हो गया रद्द…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर नामांकन करने वाले तेज बहादुर यादव को बड़ा झटका लगा है।
चुनाव आयोग ने बीएसएफ से बर्खास्त जवान की उम्मीदवारी को खारिज कर दिया है। यानी अब वह चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।
तेज बहादुर यादव के नामांकन कागजों में गड़बड़ी पाई गई थी और उन्हें एक प्रमाण पत्र जमा करने को कहा गया था लेकिन वह नहीं कर पाए।
तेज बहादुर यादव ने खुद ही नामांकन स्थल के बाहर आकर इसकी जानकारी दी। वाराणसी जिला निर्वाचन कार्यालय ने तेज बहादुर यादव को मंगलवार चुनाव आयोग से अपनी बर्खास्तगी के मामले में प्रमाणपत्र लाने के लिए एक नोटिस जारी किया था।
आपको बता दें कि तेज बहादुर यादव ने निर्दलीय वाराणसी से नामांकन किया था, लेकिन उसके बाद समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने उन्हें समर्थन किया था।
समाजवादी पार्टी चुनाव आयोग के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकती है। समाजवादी पार्टी ने अपनी प्रत्याशी शालिनी यादव की जगह तेज बहादुर यादव को अपना उम्मीदवार बना दिया था।
हालांकि, शालिनी यादव ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी अपना नामांकन किया है। वाराणसी में अंतिम चरण यानी 19 मई को वोट डाले जाएंगे।
यह भी देखें :
EOW की टीम रेखा नायर को लेकर केरल रवाना…कोल्लम स्थित निवास की करेगी जांच…आय से अधिक संपत्ति का मामला