छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

EOW की टीम रेखा नायर को लेकर केरल रवाना…कोल्लम स्थित निवास की करेगी जांच…आय से अधिक संपत्ति का मामला

रायपुर। निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता की स्टेनो रही रेखा नायर को लेकर ईओडब्ल्यू की टीम केरल रवाना हो गई है। टीम केरल स्थित उनके निवास की जांच करेगी।

इससे पहले भी ईओडब्ल्यू की टीम रेखा नायर की तलाश में केरल गई थी उस दौरान वहां उनके निवास को सील किया गया था।

रेखा नायक के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज है। मामला दर्ज होने के बाद से रेखा नायर गायब थी। पूछताछ के लिए बार-बार नोटिस जारी करने के बाद भी वह उपस्थित नहीं हो रही थी।

कुछ दिन पहले ही रेखा नायर को हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली। कोर्ट ने उनके खिलाफ सारे मामले में स्टे दे दी है। साथ ही जांच में सहयोग करने को कहा है। उसके बाद रेखा नायर ईओडब्ल्यू दफ्तर पहुंची।

आज ईओडब्ल्यू की टीम रेखा नायर को लेकर केरल रवाना हुई। रेखा नायर का केरल के कोल्लम में मकान है। ईओडब्ल्यू की टीम उक्त मकान की जांच करेगी। उक्त मकान को ईओडब्ल्यू ने सील कर रखा है।

दूसरी ओर राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने रेखा नायर को नौकरी ज्वाइन नहीं करने पर नोटिस जारी किया है। इसका उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया है। इसके बाद उसे विभागीय कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।

साथ ही अब उसे बर्खास्त करने की तैयारी चल रही है। रेखा नायर की सेवा पुस्तिका की भी विभागीय स्तर पर छानबीन की जा रही है। इसमें मिली त्रुटियों को चिन्हाकित करते हुए रिपोर्ट बनाई जा रही है।

यह भी देखें : 

बड़ा हमला: नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट…15 जवान शहीद…छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे गढ़चिरौली की घटना…

Back to top button
close