देश -विदेशवायरल

VIDEO: पति की अस्मत: पत्नि ने बस अड्डे पर सरेआम धुन डाला ड्रायवर-कंडक्टर को…

पति-पत्नी का रिश्ता अट्ट होता है और दोनों एक-दूसरे के लिए जान देने को भी तैयार रहते हैं। खासकर पत्नी पति के लिए कुछ भी कर गुजरने का तैयार रहती है। हिमाचल प्रदेश में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने पति से से मारपीट करने वाले चालक और परिचालक को बस स्टैंड पर धुन डाला।



हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के अंतर्गत आने वाले घुमारवी बस अड्डा पर एक महिला ने जब दो पुरुषों को धुनना शुरु किया तो वहां लोग अचंभे में पड़ गए। महिला दो पुुरुषों पर लगातार थप्पड़ों की बारिश कर रही थी। वहां मौजूद लोगों ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो वह उन पर भी भड़क गई और कहने लगी, जो बीच में आएगा उसका भी यही हाल होगा।
WP-GROUP

महिला को वीडियों में यह कह रही है कि इन्होंने मेरे पति को क्यों मारा। महिला अपने पति के साथ हुई बदसलूकी से इतने गुस्से में थी कि दोनों ड्रायवर-कंडक्टर को पीटने के बाद वह बस में चढ़कर बैठ गई। बस अड्डे पर यह घटनाक्रम करीब सवा घंटे तक चला। मामला जब शांत नहीं हुआ तो पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने महिला को बस से उतारा और दोनों पक्षों को थाना ले गई।

यह भी देखें : 

VIDEO: क्या होगा अगर आपके पास से गुजर जाए इतना बड़ा एनाकोंडा… सांसें तो थम ही जाएगी…

Back to top button
close