Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

Brazil Football Legend Pele Death: दुनिया को रुला गए पेले, मेसी-रोनाल्डो भी भावुक

खेल जगत के लिए बेहद ही दुखद खबर सामने आई है. फीफा वर्ल्ड कप के ठीक बाद दुनिया के महान फुटबॉलर्स में शुमार पेले का 82 साल की उम्र में निधन हो गया है. कैंसर से पीड़ित पेले कुछ दिनों से अस्पताल में ही भर्ती थे. पेले के निधन पर खेल जगत गमगीन है.

फीफा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना को तीसरी बार खिताब जिताने वाले लियोनेल मेसी के अलावा पुर्तगाल के स्टार प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो, फ्रांस के युवा स्टार किलियन एम्बाप्पे समेत कई दिग्गजों ने सोशल मीडिया के जरिए पेले को श्रद्धांजलि दी है. मेसी ने पेले के साथ वाले कुछ फोटो शेयर किए. साथ ही पोस्ट में स्पेनिश में लिखा, ‘Rest in peace.’

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इंस्टाग्राम पेले के साथ वाला फोटो शेयर किया. साथ ही पोस्ट में लिखा, ‘फुटबॉल जगत इस समय जिस दर्द से गुजर रहा है, उसे व्यक्त करने के लिए शाश्वत किंग पेले को अलविदा कहना काफी नहीं होगा. जिस तरह से उन्होंने मेरा ख्याल रखा, वह हमारे द्वारा शेयर किए गए हर पल में पारस्परिक थी. हम अलग भी रहे हों, ये तब भी बना रहा.’

Back to top button
close