क्राइमछत्तीसगढ़

किन्नर से हो गया था युवक को प्यार…शादी भी कर ली…पछतावा हुआ तो उठाया कुछ ऐसा कदम…

रायपुर। राजधानी रायपुर के रामनगर निवासी एक युवक को किन्नर से प्यार हो गया था। युवक उससे शादी भी कर लिया। इस बीच उसे आत्मग्लानि होने लगी और उसने आत्महत्या कर ली।  घटना चार दिन पहले की है।

रामनगर निवासी युवक योगेश साहू ने प्रेम प्रसंग के चलते एक किन्नर से विवाह किया था। युवक एसी मिस्त्री का काम करता था। विवाह करने के बाद उसे अपने किए में बहुत शर्मिंदगी होने लगी। जिसके चलते उसने चार दिन पहले आत्महत्या कर ली थी।
WP-GROUP

हालांकि इस पूरे मामले में रामनगर चौकी प्रभारी का कहना है कि युवक के पिता ने किन्नर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और इस मामले में जांच चल रही है। फिलहाल जांच पूरी होने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है।

यह भी देखें : 

VIDEO: छत्तीसगढ़ : बाइक में बहू को बैठाकर अस्पताल ले जा रहा था ससुर…तभी पीछे से मौत बनकर आई ट्रक और…

Back to top button
close