छत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: छत्तीसगढ़ : बाइक में बहू को बैठाकर अस्पताल ले जा रहा था ससुर…तभी पीछे से मौत बनकर आई ट्रक और…

भिलार्ई। राष्ट्रीय राजमार्ग 53 में बाइक सवारों को मंगलवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। पावर हाउस बस स्टैंड के ठीक सामने हुए इस सडक़ हादसे में बाइक सवार ससुर भरत लाल उम्र 64 साल की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बहू गंभीर रूप से घायल है। जिसे उपचार के लिए पुलिस ने सेक्टर 9अस्पताल में भर्ती कराया है।



छावनी थाने से मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार ससुर अपनी बहू को लेकर अस्पताल जा रहे थे। इसी बीच पावर हाउस बस स्टैंड के सामने पीछे से आ रही ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया। ठोकर इतनी जोरदार थी कि बाइक से सडक़ पर गिरते ही ससुर की मौत हो गई।
WP-GROUP

वहीं पीछे से आ रही गाड़ी के पहिए से हाथ कुचलने से बहू गंभीर रूप से घायल हो गई। पावर हाउस बस स्टैंड के सामने नेशनल हाइवे में हुए सडक़ हादसे के बाद छावनी पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : फेनी तूफान से बस्तर में हो सकती है वर्षा

Back to top button
close