
ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने सोमवार को आईपीएल-12 का अपना आखिरी मैच खेला। वह वल्र्ड कप की तैयारियों के लिए स्वदेश लौट जाएंगे। डेविड वॉर्नर ने अपनी एक और धमाकेदार पारी से सनराइजर्स हैदराबाद को प्लेऑफ के करीब पहुंचाकर अपने आईपीएल अभियान का अच्छा अंत करने के बाद कहा कि यह टी-20 टूर्नामेंट विश्व कप के लिए मजबूत आधार है।
वॉर्नर ने सोमवार को इस सत्र का अपना आखिरी मैच खेला। इसके बाद वह वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए स्वदेश लौट जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के इस सलामी बल्लेबाज ने 56 गेंदों में 81 रन बनाए और इस तरह से आईपीएल 2019 में कुल 692 रन बनाए, जो कि अभी तक टूर्नामेंट में सर्वाधिक है। उनकी इस पारी से सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को 45 रनों से हराया।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ के मामले में वॉर्नर और स्टीव स्मिथ पर एक साल का प्रतिबंध लगाया था जो कि अब पूरा हो चुका है। प्रतिबंध हटने के बाद वॉर्नर ने मौजूदा आईपीएल में शानदार फॉर्म दिखाया और अभी वह ‘ऑरेंज कैपÓ धारक हैं।
उन्होंने कहा- मैंने इस खाली समय में अपने खेल पर काफी काम किया। मैंने 16 से 18 सप्ताह तक बल्ले को एक तरफ रखा और सर्वश्रेष्ठ पिता और पति बनने की कोशिश की और इससे मुझे फायदा मिला। हां मैं टीम में मसखरा बनने की कोशिश करता हूं।
वॉर्नर ने मैच के बाद कहा-मेरी निगाह अब वल्र्ड कप पर है और यह (आईपीएल) इसके लिए मजबूत आधार था। उन्होंने इंग्लैंड में 30 मई से शुरू होने वाले वनडे विश्व कप में बड़े स्कोर की भविष्यवाणी की।
वॉर्नर ने कहा-इस विश्व कप में कुछ बड़े स्कोर देखने को मिलेंगे। उम्मीद है कि गेंद बहुत अधिक स्विंग नहीं करेगी। इंग्लैंड अपने मैदानों पर खेलेगा और उसकी टीम शानदार है। हम मौजूदा चैम्पियन हैं और हमारे लिए अपने मजबूत पक्षों के दम पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना अहम होगा।
यह भी देखें :