ट्रेंडिंगदेश -विदेशयूथवायरल

अनोखा मामला: घर पहुंचे ट्रैफिक चालान में गर्लफ्रेंड के साथ दिखा युवक…मचा बवाल…शुरु हुई पूछताछ…और उसके बाद…

अहमदाबाद। ट्रैफिक चालान आजकल घर में पहुंचना आम बात होती जा रही है। पुलिस के हाइटेक होने के साथ अब कैमरों की नजर भी पैनी होती जा रही है। चालान आने पर अक्सर लोग तनाव में होते हैं, लेकिन एक ऐसा चालान भी आया, जिसने दो लोगों के नए सफर की शुरुआत कर दी।

यह मामला गुजरात के अहमदाबाद का है, जहां ट्रैफिक पुलिस के ई-चालान ने एक प्रेमी जोड़े को शादी की कगार तक पहुंचा दियाक। ट्रैफिक पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने पर वत्सल पारेख नाम के लड़के के घर चालान भेजा था। इस पर लड़के का फोटो था और उसकी दोपहिया पर एक लड़की बैठी हुई दिख रही थी।



परिजनों को जब ये चालान मिला तो वे हैरत में रह गए। परिजनों ने जब लड़की के बारे में पूछा तो लड़के ने बताया कि वह उसके साथ रिलेशन में है। दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते हैं। इस पर लड़के के माता-पिता ने लड़की के परिवार वालों को अपने घर पर बुलाया और इसके बाद परिवारों की आपसी सहमति से दोनों की शादी तय करा दी गई।
WP-GROUP

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, इस मामले में खास बात यह रही कि शादी तय होने के बाद लड़के ने इस चालान के लिए अहमदाबाद पुलिस को ट्विटर के जरिए धन्यवाद भी दिया है। लड़के ने ट्विटर पर अहमदाबाद पुलिस को टैग करते हुए लिखा कि मुझे डाक के जरिए पुलिस का ये मेमो मिला।

इसके साथ एक बेहद रोचक घटना भी हुई। इस मेमो के साथ आई फोटो में मैं और मेरी गर्लफ्रेंड दिख रहे थे। पहले मेरे माता-पिता उसके बारे में नहीं जानते थे, लेकिन इस मेमो के कारण वह अब सब जान गए हैं।

यह भी देखें : 

…अगर आपने भी बनवाया है ऐसा आधार कार्ड तो कोई मतलब का नहीं…UIDAI ने Tweet कर जारी की है ये चेतावनी…

Back to top button
close