वायरलस्लाइडर

…अगर आपने भी बनवाया है ऐसा आधार कार्ड तो कोई मतलब का नहीं…UIDAI ने Tweet कर जारी की है ये चेतावनी…

आधार जारी करने वाली अथॉरिटी यूआईडीएआई ने ट्वीट कर चेतावनी जारी की है। अगर आपने यूआईडीएआई की इस गाइडलाइन का पालन नहीं किया तो आपका आधार स्मार्ट कार्ड मान्य नहीं होगा। हम बात कर रहे हैं आधार स्मार्ट कार्ड की, जिसे पीवीसी कार्ड या प्लास्टिक आधार कार्ड भी कहा जाता है।

यूआईडीएआई ने ट्वीट कर चेतावनी जारी की है कि प्लास्टिक आधार या आधार स्मार्ट कार्ड या PVC कार्ड वैलिड नहीं है। इसलिए इसका इस्तेमाल ना किया जाए। अगर आपने भी आधार स्मार्ट कार्ड बनवाया हुआ है, तो ये खबर आपके लिए अच्छी नहीं है क्योंकि अब से ये देश में मान्य नहीं होगा।



इससे पहले फरवरी 2018 में यूआईडीएआई ने आधार स्मार्ट कार्ड से संबंधित बयान जारी किया था और इसके नुकसान बताए थे। अथॉरिटी ने कहा था कि ऐसे कार्ड से आपकी आधार डिटेल्स की प्राइवेसी पर खतरा है इसलिए इनका इस्तेमाल ना किया जाए।
WP-GROUP

यूआईडीएआई के अनुसार प्लास्टिक आधार कार्ड कई बार काम नहीं करता है। ऐसा इसलिए क्योंकि प्लास्टिक आधार की अनऑथराइज्ड प्रिन्टिंग के चलते क्यूआर कोड अमान्य हो जाता है। इतना ही नहीं, आधार स्मार्ट कार्ड में मौजूद आपकी निजी जानकारी के बिना आपकी अनुमति के शेयर किए जाने का भी खतरा है।

यह भी देखें : 

SBI के खाताधारक जरूर पढ़ें ये खबर…फिर ना कहना हमें तो पता ही नहीं चला…

Back to top button
close