Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

पुनीत गुप्ता फिर नहीं पहुंचे थाना…SIT की टीम तीन घंटे करती रही इंतजार…तीसरा नोटिस जारी…

रायपुर। डीकेएस अस्पताल में करोड़ों की हेराफेरी एवं दस्तावेजों में गड़बड़ी करने के मामले में फंसे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता मंगलवार को भी गोलबाजार थाने नहीं पहुंचे। एसआईटी ने पूछताछ के लिए उन्हें तलब किया था। सुबह 10 बजे वे थाने पहुंचने वाले थे।

इससे पहले ही एसआईटी की टीम थाने पहुंच गई थी। करीब ढाई से तीन घंटे तक एसआईटी की टीम इंतजार करती रही लेकिन डॉ. गुप्ता नहीं पहुंचे। इसके बाद एसआईटी की टीम वापस चली गई। टीम ने डॉ. गुप्ता को तीसरा नोटिस जारी किया है।



ज्ञात हो कि पुनीत गुप्ता को हाईकोर्ट से इस मामले में अग्रिम जमानत मिल गई है, लेकिन गोलबाजार थाना पुलिस ने पूछताछ के लिए पूर्व में डॉ. गुप्ता को कई बार नोटिस जारी कर चुकी है। लेकिन नोटिस जारी होने के बाद डॉ. गुप्ता थाने नहीं पहुंच रहे हैं। हालांकि उनके वकील ने पुलिस को जरूर जानकारी दी है कि डॉ. गुप्ता जल्द ही थाने में पेश होंगे।
WP-GROUP

इधर सूत्रों के अनुसार पुलिस का इस मामले में कहना है कि पुनीत गुप्ता को जो अग्रिम जमानत मिली है इससे संबंध उनके पास कोई भी आदेश नहीं आया है। हम विधिवत नोटिस देते आ रहे हंै। कल भी उन्हें नोटिस देकर पेश होने को कहा गया था लेकिन वे नहीं आए। पुलिस अब डॉ. गुप्ता को फिर से नोटिस जारी की है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : बीच मैदान में पड़ी थी खून से लथपथ लाश… खेलने पहुंचे युवकों के उड़े होश…तत्काल दी पुलिस को सूचना…

Back to top button
close