Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : बीच मैदान में पड़ी थी खून से लथपथ लाश… खेलने पहुंचे युवकों के उड़े होश…तत्काल दी पुलिस को सूचना…

धमतरी। धमतरी के मिशन ग्राउंड में मंगलवार सुबह खेलने पहुंचे कुछ युवकों ने जब मैदान पर खून से लथपथ एक युवक की लाश देखी तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस और अन्य लोगों को दी। बताया जा रहा है कि युवक की पीट-पीट कर हत्या की गई है।

वहीं वारदात देर रात की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है। वहां पुलिस का कहना है कि हत्या आपसी रंजिश के चलते हुई प्रतीत हो रही है। जबकि परिजनों ने किसी प्रकार की रंजिश से साफ इंकार कर दिया। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। वहीं मिशन ग्राउंड के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। मृत युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।



पुलिस ने युवक की पहचान अटल आवास पंचवटी कॉलोनी निवासी दुर्गेश यादव के रूप में की है। दुर्गेश मजदूरी करता था और अपनी मां के साथ ही रहता था। शव के पास ही पुलिस को दो जोड़ी चप्पल और जूता मिला है।
WP-GROUP

 मैदान में खून बिखरा और खून से सना ईंट का टुकड़ा भी मिला है। पुलिस को आशंका है कि देर रात में घटना हुई है। एएसपी केपी चंदेल ने बताया कि दुर्गेश आदतन चोर था और हत्या का प्राथमिक कारण आपसी रंजिश का होना बताया जा रहा है।

यह भी देखें : 

अधिक उत्पादन के लिए पहले जीतोड़ मेहनत की…अब खुद ही लगा रहे हैं आग…शक्कर कारखाने से पर्ची नहीं मिलने से किसान परेशान…

Back to top button
close