छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा…भाजपा झूठ और भ्रम न फैलाएं…कांग्रेस सरकार शिक्षकों, सहायक प्राध्यापकों और स्टाफ नर्स के पदों पर कर रही है नियुक्तियां…

रायपुर। सरकारी नियुक्तियों पर रोक के भाजपा के झूठे प्रचार पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि सरकारी नियुक्तियों पर कोई रोक नहीं लगाई गई है।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने के बाद लगातार नौजवानों के लिए सरकारी नौकरियां और रोजगार के अवसर सुलभ कराए जा रहे हैं। 15 वर्ष बाद 15000 शिक्षकों के पद विज्ञापित हुए हंै और सहायक प्राध्यापकों के रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जा रही है। 800 स्टाफ नर्स के रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जा रही है।



बेहतर वित्तीय अनुशासन लागू करने और बिना समुचित वित्तीय स्वीकृति के मनमानी नियुक्तियां पर रोक लगाने के सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि जनसंपर्क विभाग में हुआ बड़ा घोटाला रमन सरकार में आर्थिक गड़बडिय़ों और गंभीर वित्तीय अनियमितताओं का जीताजागता सबूत है।

160 करोड़ का जनसंपर्क विभाग का बजट था और 400 करोड़ से अधिक की राशि रमन सिंह की भाजपा सरकार ने खर्च कर दी। स्वयं मुख्यमंत्री, वित्तमंत्री और जनसंपर्क मंत्री दोनों थे, इसके बावजूद इतनी बढ़ी गड़बड़ी करने वाली भाजपा बड़े बोल न बोले और सच्चाई को स्वीकार करें।
WP-GROUP

उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के आदेश को फिर से नये वित्तीय वर्ष के लिये जारी करने पर भाजपा दुर्भावनावश झूठा प्रचार कर रही है। पिछली रमन सिंह सरकार ने जो निर्णय लिया था, उसे मात्र ही जारी रखने के परिपत्र पर भाजपा झूठ फैलाने में लगी है। वित्त विभाग की अनुमति से नियुक्यि हो, यह स्थापित और मान्य परंपरा है और इसमें कुछ भी नया नहीं है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ में एक साल तक सरकारी नौकरी पर पाबंदी… भाजपा ने Tweet कर कसा तंज- कहाँ हो भूपेश, संभालो जरा प्रदेश…

Back to top button
close