छत्तीसगढ़

दूषित भोजन खाकर आश्रम की 27 छात्राएं बीमार

सुकमा। कोन्टा विकासखण्ड के बिरला कन्या आश्रम में मंगलवार सुबह दूषित भोजन खाकर 27 छात्रायें बीमार पड़ गर्इं। सभी छात्राओं को कोन्टा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है, जहां छात्राओं का इलाज जारी है। कोन्टा एसडीएम ने आश्रम पहुंच कर जायजा लिया और तहसीलदार व बीईओ को पूरे मामले में जांच के निर्देश दिये हैं। भोजन में आलू और गोभी की सब्जी बनी थी, खाना खाने के बाद सभी छात्रायें स्कूल चली गईं। करीब एक घंटे के बाद एक-एक कर छात्राओं को पेट दर्द की शिकायत होने लगी, कुछ बच्चों को उल्टी भी होने लगी थी। छात्राओं को तत्काल ऐराबोर के स्वास्थ्य केन्द्र में दाखिल कराया गया। बच्चों की बिगड़ती तबीयत को देखते हुए सीआरपीएफ के जवानों की मदद से कोन्टा अस्पताल में भर्ती कराया गया। आशंका जताई जा रही है कि दूषित गोभी की वजह से बच्चों की तबीयत बिगड़ी है। बिराला कन्या आश्रम में 60 बच्चे अध्ययनरत हैं, आश्रम अधीक्षिका श्रीमती कोडपी निजी कार्य से छुट्टी पर हैं और पोटाकेबिन अधीक्षिका को आश्रम का प्रभार दिया गया है, वहीं सहायक अधीक्षिका सोमवार की रात से अस्पताल में है, इसके चलते आश्रम की पूरी जिम्मेदारी रासोईया पर थी. कोन्टा एसडीएम प्रदीप वैद्य ने बताया कि गोभी की सब्जी की वजह से बच्चों को पेट दर्द की शिकायत होने लगी थी, जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं।

Back to top button
close