क्राइमछत्तीसगढ़

जुआ खेलते 5 आरोपी पकड़ाए…17 हजार 2 सौ रूपए जप्त… खल्लारी पुलिस ने की कार्यवाही

खल्लरायपुर। खलारी थाना अंतर्गत आज ग्राम पाली मे रामभवन बस्तीपारा के पास स्ट्रीट लाईट के नीचे कुछ व्यकित्यों द्वारा तास पत्ती से रूपया पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे। जिसे मुखबीर की सूचना पर खल्लारी पुलिस की टीम द्वारा दबिश दिया गया कुछ जुआडिय़ों को घेराबंदी कर 5 व्यक्ति को पकड़ा गया। इस दौरान पुलिस का आता देख कुछ अन्य जुआडी भाग गये।

इस दौरान जुआडिय़ों से कुल 17200 रूपए नगद जप्त किए गए हैं। पकड़े गए जुआडिय़ों में संतराम मरार, साकिन रामखेड़ा ,निरंजन लाल साहू, हिमांशु चन्द्राकर, रमाकांत साहू, संतोष भारद्वाज को गिरफ्तार किया गया हैं।

गवाह प्रेमनारायण दीवान एवं राजेश साहू के समक्ष जप्ती बनाया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्व कर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार आरोपियों को मुचलका जमानत पर रिहा किया गया हैं।

यह भी देखे : राजस्थान से रायपुर आकर खपाता था नकली नोट…अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार…

Back to top button
close