छत्तीसगढ़स्लाइडर

राज्यसभा सांसद सरोज पांण्डेय ने किया एम्स का निरीक्षण…डॉ. नागकर ने स्लाईड प्रेजेंटेशन के जरिए दी जानकारी…

रायपुर। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)का शुक्रवार को राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय ने निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान सांसद पांडेय ने चिकित्सा महाविद्यालय में संस्थान के निदेशक डॉ. नितिन मधुसूदन नागरकर सहित एम्स के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में संस्थान के निदेशक डॉ. नितिन नागरकर ने स्लाईड प्रेजेंटेशन के माध्यम से एम्स रायपुर के प्रारंभ से आज तक की प्रगति एवं विकास की जानकारी देते हुए भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया।



सांसद पाण्डेय ने डॉ. नागरकर को भारत सरकार की तरफ से हरसंभव सहायता प्रदान करने एवं संस्थान के हित में स्वयं भी सार्थक प्रयास हेतु हमेशा तत्पर रहने का विश्वास दिलाया।


WP-GROUP

प्रेजेंटेशन के बाद अधिकारियों के साथ चिकित्सा महाविद्यालय के विभागों एवं स्टेट ऑफ द आर्ट मार्डन लाईब्रेरी का भी निरीक्षण किया। जिस पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की एवं उपलब्ध संसाधनों पर भी प्रसन्नता व्यक्त की।

यह भी देखें : 

पेट्रोल डीजल पर वेट टैक्स के विरोध में भाजयुमो ने किया प्रदर्शन…सांसद सुनील सोनी ने कहा प्रदेश सरकार जनहित में फैसला वापस लें

Back to top button
close