Breaking Newsखेलकूदट्रेंडिंगस्लाइडर

ड्रग्‍स लेते पकड़ा गया ये क्रिकेटर…World Cup टीम से बाहर…

इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम से बल्‍लेबाज एलेक्‍स हेल्‍स की छुट्टी हो गई है। उन्‍हें वर्ल्‍ड कप से ठीक पहले इंग्‍लैंड की सभी टीमों से बाहर किया गया है। पिछले दिनों ही उन पर ड्रग्‍स लेने के चलते 21 दिन का बैन लगा था।

वे बिना चिकित्‍सकीय परामर्श के रिक्रिएशनल ड्रग्‍स लेने के दोषी पाए गए थे। इसके बाद उन्‍होंने पर्सनल वजह बताते हुए अनिश्चित आराम ले लिया था। हालांकि बाद में सामने आया कि वह ड्रग्‍स लेने के चलते क्रिकेट से दूर हुए हैं।



उन्‍हें बाहर करने का फैसला इंग्‍लैंड क्रिकेट बोर्ड के मैनेजिंग डायरेक्‍टर और इंग्‍लैंड टीम के चयनकर्ताओं ने लिया है। यह फैसला टीम में सही माहौल बनाने और किसी भी तरह के भ्रम को दूर करने के लिए किया गया है। इस कदम के बाद अब हेल्‍स इकलौते वनडे मैच के लिए आयरलैंड नहीं जा पाएंगे।
WP-GROUP

उन्‍हें पाकिस्‍तान के खिलाफ एकमात्र टी20 और पांच वनडे की सीरीज के साथ ही आईसीसी वर्ल्‍ड कप की टीम से भी बाहर का रास्‍ता दिखा दिया गया है। ऐसे में उनके वर्ल्‍ड कप खेलने पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।

यह भी देखें : 

भारतीय सिनेमाघरों में ‘Avengers Endgame’ का तहलका…टिकटों के लिए मारामारी…तीन दिन में इतने कमाए कि बन गया रिकॉर्ड…

Back to top button
close