छत्तीसगढ़स्लाइडर

नहर में नहाने गए दो छात्र डूबे…देर शाम एक की लाश मिली…दूसरे की तलाश जारी…

कोरबा। शहर में रविवार को नहर में नहाने गए दो छात्र पानी की तेज धार में बह गए। गोताखोरों ने देर शाम एक बच्चे की लाश पंपहाउस नहर के पास बरामद की है। वहीं दूसरे बच्चे की तलाश जारी है।  बताया जाता है जिस बच्चे की लाश मिली है वह निगम के पार्षद व अधिवक्ता अब्दुल रहमान का पुत्र जुनैद है।



रविवार को रविशंकर नगर और महाराणा प्रताप नगर में रहने वाले लगभग 12 बच्चे घर से अलग बाइक में अप्पू गार्डन के लिए निकले थे। दोपहर अप्पू गार्डन के पास पहुंचे। लेकिन गार्डन में नहीं रूके। बाइक में सीएसईबी चौक के रास्ते मानसनगर की ओर चले गए।

हसदेव बांयी नहर मानस नगर पंप के पास लड़कों ने बाइक रोकी। थोड़ी देर तक आपस में बातचीत करने के बाद चार लड़के स्नान के लिए नहर में उतर गए। नहर में पानी का बहाव काफी तेज था।
WP-GROUP

लड़के खुद को संभाल नहीं सके। पानी में बहने लगे। बचाव के लिए आवाज देने लगे। यह देखकर नहर के बाहर खड़े लोग हरकत में आए। स्थानीय लोगों की मदद से दो लड़कों को बचा लिया गया। इसमें तुनिष और पुष्कल शामिल हैं। कोशिश के बाद भी मौके पर उपस्थित लोग दो लड़कों को नहीं बचा सके। इसमें जुनैद की लाश देर शाम गोताखोरों ने बरामद कर लिया है, वहीं शैनाज की तलाश जारी है।

यह भी देखें : 

राजधानी में सास-बहू चला रही थीं SEX रैकेट का कारोबार…नाबालिग सहित 7 गिरफ्तार…बाहर से बुलाती थीं लड़कियां…

Back to top button
close