छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

बनने लगा है गौठान…जानवरों को मिलेगी बेहतर सुविधा

रायपुर। नरवा,गरवा,घुरवा बाड़ी को लेकर कांग्रेस सत्ता में आई हैं। अपनी घोषणाओं को पूरा भी कर रही हैं। जिसका असर सरकार बनते ही देखने मिला हैं। वहीं प्रदेश में गौठानों का निर्माण कार्य भी तेजी से शुरू हो गया हैं। सरकार ने गौठान बनाने की भी घोषणा की थी।

इसी के तहत दुर्ग जिले से लगे गांवों में गायों के लिए गौठान बनना शुरू हो गया हैं। जहां गायों को रखा जा रहा हैं।





WP-GROUP

इन गौठानों को बेहतर से बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा हैं ताकि गौठानों में रहने वाले जानवरों को किसी प्रकार की कोई तकलीफ न हो। पीने का पानी से लेकर चारा तक की व्यवस्था बनाई गई हैं।

यह भी देखें : 

बिजनेस के गुर सिखाये इंटरनेशनल ट्रेनर अनूप मूंधड़ा ने…कम उम्र में व्यवसाय…सफल बिजनेसमेन हुए सम्मानित

Back to top button
close