क्राइमदेश -विदेश

टोल प्लाजा पर भाजपा विधायक की मौजूदगी में उनके बेटे ने मचाया बवाल, कर्मचारी को पीटा, घटना सीसीटीवी में कैद

मथुरा। टोल प्लाजा पर विधायक के बेटे ने सिर्फ इस लिए हुड़दंग मचाया कि उसकी कार पर स्टॉपर गिर गया था। उसने टोल प्लाजा के कर्मचारियों को पीटा भी। यह पूरी घटना सीसीटीवी पर कैद हो गई और बाद में यह वीडियो वायरल हुआ।
बवाल मचाने पर शख्स बलदेव विधानसभा क्षेत्र के विधायक पूरन प्रकाश का बेटा है। आश्चर्य की बात है कि कार में खुद विधायक भी मौजूद थे, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। बल्कि उनका कहना है कि कार पर विधायक की प्लेट लगी होने के बाद भी टोलकर्मियों ने उनकी कार को रोकने की कोशिश की। घटना यह है कि विधायक पूरन प्रकाश अपने गाड़ी में कही से आ रहे थे। उनकी कार फरह के महुअन टोल प्लाजा से जैसे ही गुजरी टोल का बैरियर अचानक उनकी कार पर गिर गया। बस फिर क्या था। विधायक का बेटा बिफर गया। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि बैरियर को रोकने की कोशिश वहां मौजूद एक महिला कर्मचारी ने की, लेकिन वह उसे समय पर रोक नहीं पाई। कार पर बैरियर गिरने से गुस्साए विधायक और उनके बेटे कार से निकले और विधायक के बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर टोलकर्मी की धुनाई कर डाली।

Back to top button
close