छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

शिवसेना का 80 सीटों पर चुनाव लडऩे का ऐलान, प्रचार के लिए आएंगे उद्धव ठाकरे

रायपुर। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव में शिवसेना भी भाजपा-कांग्रेस को कड़ी टक्कर देने प्रदेश के 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी और प्रत्याशियों का प्रचार करने शिवसेना के उद्धव ठाकरे यहां आने वाले हैं।

शिवसेना सूत्रों ने बताया कि प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार ने श्री ठाकरे से मिलकर प्रदेश दौरे को लेकर उनकी सहमति ले ली है। उद्धव ठाकरे के साथ ही आदित्य ठाकरे, अनंत गीते, सुभाष देसाई, संजय राऊत समेत लगभग दो दर्जन नेता चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे।



शिवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष उद्धव ठाकरे छत्तीसगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे तो वहीं शिवसेना के युवा विंग के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे और केंद्रीय मंत्री अनंत गीते भी आम सभा को संबोधित करने आएंगे। आने वाले चुनाव को लेकर शिवसेना ने पहले से ही प्रदेश के 80 सीटों पर चुनाव लडऩे का ऐलान कर दिया है। इसके बाद पार्टी की ओर से 34 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा भी हो चुकी है।

यह भी देखें : BIG BREAKING : हत्या के मामले में रामपाल को सजा का ऐलान, मरते दम तक रहना होगा जेल में 

Back to top button
close